STUDENT HELPLINE : 09931083325

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)-

आज कंप्यूटर हमारे जीवन का एक अहम् अंग बन गया है| शिक्षा, अनुसंधान और विकास तथा मनोरंजन जैसे अनेक क्षेत्रों में कंप्यूटर के उपयोग और उसकी सम्भावना बढ़ी है|

कंप्यूटर की विशाल क्षमता इसके ऑपरेटिंग सिस्टम में निहित है| ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर का वह सॉफ्टवेयर है, जो कंप्यूटर से जुड़े हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को ऑपरेट, मैनेज और कण्ट्रोल करता है| ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर के लिए एक ऐसा प्लेटफोर्म है, जहाँ से यूजर अपने काम को पूरा करता है|
जैसे- आपको पत्र लिखना है तो वर्ड प्रोसेसर का प्रयोग करते है| गणना करने के लिए स्प्रेडशीट का प्रयोग करते है| इनफार्मेशन को स्टोर करने के लिए डेटाबेस का इस्तेमाल करते है|

बाजार में अनेक प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है जैसे- माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows), लिनक्स (linux) और उनिक्स (Unix)| लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने नई खूबियों वाले व् आसानी से इस्तेमाल किये जाने वाले विंडोज (Windows) नामक ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान करके मार्केट में सबसे आगे है|


Please Follow and Like us: